भाजपा सरकार में धान के नाम पर किसानों के साथ मंडियों में हो रही लुट :भूपेंद्र सिंह हुड्डा

0

कुरुक्षेत्र: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने देर सांय अनाज मंडी पिपली का दौरा किया। मंडी में पहुंचकर किसानों, मजदूरों और आढ़तियों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य से वंचित किया जा रहा है और धान खरीद के नाम पर  किसानों के साथ खुली लूट हो रही है। मंडी में आने के लिए ना गेट पास बन रहे हैं और ना ही फसल रखने के लिए जगह मिल रही है। सरकारी एजेंसियां नमी या काले दाने का बहाना बनाकर धान की खरीद से इंकार कर रही हैं। इसके चलते एजैंसियां एम.एस.पी. से भी 500-800 रुपए तक कम रेट पर खरीद कर रही है।

पिपली मंडी में राजीव ट्रेडर्स पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले धान का रेट 3100 प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन अब एम.एस.पी. तक नहीं दिया जा रहा। हुड्डा ने कहा कि सरकार को नमी की मात्रा में 22-24 प्रतिशत तक छूट देनी चाहिए और काले दानों की मात्रा में भी राहत देते हुए कम से कम 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा करनी चाहिए। इस बार भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव के कारण किसानों की फसल में 100 प्रतिशत तक खराबा हुआ है। जो फसल बची है, उसमें उत्पादन बहुत कम है। सरकार ने मुआवजे के रूप में अधिकतम 15,000 रुपए प्रति एकड़ की घोषणा की है, जबकि किसानों को 60,000 से 70,000 रुपए प्रति एकड़ का नुकसान हुआ है। खेतों का ठेका भी 70,000 रुपए प्रति एकड़ से अधिक हो चुका है। ऐसे में सरकार द्वारा ऐलान किया गया मुआवजा, ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल, रजिस्ट्रेशन और गेट पास जैसी अव्यवस्थाओं में उलझाकर रखा है। उठान के कार्य में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे, जिसके चलते भुगतान में भी देरी हो रही है। इस मौके पर अशोक अरोड़ा पूर्व मंत्री ,जिला प्रधान मेवा सिंह, पूर्व मंडी प्रधान राजीव गोयल, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी भिवानी खेड़ा, सुनीता नेहरा, मेहर सिंह रामगढ़, अशोक शर्मा पिपली, पवन चौधरी, वीरेंद्र रोहिल्ला, अशोक शर्मा पिपली, पालाराम सिंहपुरा, धरमी कड़ामी, शमशेर मलिक, भीम उमरी, राजकुमार पिंडारसी, विरेंद्र सिंह अधिवक्ता, ओमपाल कश्यप, दीपक मोरथला सहित सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे। फोटो 14- पिपली अनाजमंडी में धान खरीद की जानकारी लेते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *