सीजन की पहली बर्फबारी से निखर उठे मनाली और लाहुल के पर्यटन स्थल, लेह हाईवे पर फंसे वाहन; एडवायजरी जारी
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के लिए मौसम खुशनुमा हो गया। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल हिमपात से निखर उठे हैं। सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी है। मनाली और लाहुल के पर्यटन स्थल बर्फ से सफेद हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर हिमपात से लेह के मुसाफिरों की दिक्कत बढ़ गई है। रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला व कुंजुम दर्रे सहित मनाली व लाहुल स्पीति के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हिमपात हो रहा है। कुल्लू मनाली में बारिश का क्रम जारी है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है।
बर्फबारी के कारण लेह-मनाली हाईवे पर भी कई वाहन फंस गए हैं। कई वाहन बारालाचा और शिंकुला दर्रे के आसपास भी फंस गए हैं।
लेह की सप्लाई रुकी, वाहनों को मढ़ी में रोका
समय से पहले हिमपात से लेह की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। मनाली से रोहतांग होकर लेह जा रहे डीजल और पेट्रोल के टैंकर भी मढ़ी में रोकने पड़े हैं। इसके अलावा अन्य वाहनों को भी प्रशासन ने रोक दिया है। गौर हो कि अन्य ट्रक अटल टनल होकर लेह जाते हैं लेकिन डीजल व पेट्रोल के टैंकर सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी रोहतांग दर्रे से होकर ही भेजे जाते हैं।
पर्यटकों के वाहन भी रोके
हिमपात की रफ़्तार तेज होती देख रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, गुलाबा, कोकसर, अटल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल व अंजनी महादेव में बर्फबारी हो रही है, जिससे यह मौसम सुहावना हो गया है।
