हिमाचल प्रदेश में यात्रियों से भरी बस पर गिरा पत्थर, 15 की मौत, राष्ट्रपति-PM ने जताया दुःख

0

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी एक बस पर पहाड़ से खिसककर पत्थर आ गिरा. यात्री इसकी चपेट में आ गए हैं. कई लोग बस में फंसे हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा बल्लू पुल के पास हुआ, पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर नीचे गिरकर एक निजी बस पर गिरे. बस मलबे के नीचे दब गई और यात्री उसमें फंस गए. शुरूआती जानकारी के अनुसार बस में 30 लोग सवार थे. बरठीं के समीप अचानक पहाड़ी दरकने से बस पर मलबा आकर गिरा. पूरी बस मलबे में समा गई. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

बिलासपुर के डीसी राहुल कुमार ने न्यूज24 को बताया है कि बिलासपुर भूस्खलन की घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है 3 लोगों को ज़िंदा बचा लिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर