Rekha ने Akshay Kumar को किया इग्नोर Abhishek Bachchan को दी जादू की झप्पी, यूजर्स बोले- अब हमें पता लगा…

0

बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार रेखा (Rekha) ने फिल्मों से भले ही दूरियां बना ली हो, लेकिन अपने फैंस के वह हमेशा करीब रहती हैं। अपनी नजाकत और फैशन से आज भी ‘सिलसिला’ एक्ट्रेस लाखों फैंस के दिलों को धड़काती हैं। बीते दिनों वह मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करने पहुंची थीं। इस इवेंट में रेखा के अलावा शिल्पा शेट्टी, खुशी कपूर, मुमताज, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, शिखर धवन, ए आर रहमान सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।

इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं शिल्पा शेट्टी के साथ ‘गोरिया चली’ गाने पर डांस किया, तो वहीं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा से भी खिलाड़ी कुमार आमना सामना हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक भी इस इवेंट को अटेंड करने पहुंचे थें। अक्षय कुमार-रेखा और अभिषेक बच्चन के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन से वायरल हुए इस वीडियो में रेखा मंच पर खड़ी हुई हैं और उनके हाथ में अवॉर्ड है। उनके बाद स्टेज पर अक्षय कुमार और क्रिकेटर शिखर धवन को बुलाया गया।

दोनों ने स्टेज पर सेम टाइम पर एंट्री मारी। अक्षय कुमार मंच पर आए और उन्होंने रेखा के पास जाकर उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि एवरग्रीन स्टार ने खिलाड़ी कुमार से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

रेखा ने अक्षय कुमार की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा और शिखर धवन से हाथ मिलाकर उन्हें ग्रीट किया। अभिनेत्री के इस बर्ताव से ‘हाउसफुल’ एक्टर थोड़े अनकम्फर्टेबल लगे और वह पीछे की तरफ चले गए।

इसी इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है, जो अभिषेक बच्चन और रेखा का है। अक्षय कुमार को पूरी तरह से मंच पर इग्नोर करने वालीं रेखा ने जैसे ही अभिषेक को मंच पर आते हुए देखा, तो एक स्माइल दी। उन्होंने अभिषेक को गले लगाया और दोनों के बीच चिट-चैट देखने को मिली। इस वीडियो को देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने रेखा को जो सम्मान दिया है, उसके लिए फैंस अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *