Rekha ने Akshay Kumar को किया इग्नोर Abhishek Bachchan को दी जादू की झप्पी, यूजर्स बोले- अब हमें पता लगा…

बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार रेखा (Rekha) ने फिल्मों से भले ही दूरियां बना ली हो, लेकिन अपने फैंस के वह हमेशा करीब रहती हैं। अपनी नजाकत और फैशन से आज भी ‘सिलसिला’ एक्ट्रेस लाखों फैंस के दिलों को धड़काती हैं। बीते दिनों वह मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करने पहुंची थीं। इस इवेंट में रेखा के अलावा शिल्पा शेट्टी, खुशी कपूर, मुमताज, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, शिखर धवन, ए आर रहमान सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।
हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन से वायरल हुए इस वीडियो में रेखा मंच पर खड़ी हुई हैं और उनके हाथ में अवॉर्ड है। उनके बाद स्टेज पर अक्षय कुमार और क्रिकेटर शिखर धवन को बुलाया गया।
दोनों ने स्टेज पर सेम टाइम पर एंट्री मारी। अक्षय कुमार मंच पर आए और उन्होंने रेखा के पास जाकर उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि एवरग्रीन स्टार ने खिलाड़ी कुमार से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
इसी इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है, जो अभिषेक बच्चन और रेखा का है। अक्षय कुमार को पूरी तरह से मंच पर इग्नोर करने वालीं रेखा ने जैसे ही अभिषेक को मंच पर आते हुए देखा, तो एक स्माइल दी। उन्होंने अभिषेक को गले लगाया और दोनों के बीच चिट-चैट देखने को मिली। इस वीडियो को देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने रेखा को जो सम्मान दिया है, उसके लिए फैंस अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।