मंडी मस्जिद विवाद: मस्जिद के करीब पहुंचे प्रदर्शनकारी, जगह-जगह पर बैरिकेडिंग, सकोडी चौक पर पुलिस का कड़ा पहरा
मस्जिद के करीब पहुंचे प्रदर्शनकारी, जगह-जगह पर बैरिकेडिंग, सकोडी चौक पर पुलिस का कड़ा पहरा
मस्जिद विवाद को लेकर मंडी शहर से प्रदर्शन रैली जेल रोड स्थित सकोडी चौक पहुंच गई है. बता दें कि सकौडी चौक से विवादित मस्जिद 100 मीटर की दूरी पर है. सकौडी चौक पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. यहां जगह-जगह पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. कड़े पहरे के बीच यहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ को रोकने का पूरे इंतजाम किए गए हैं.
मंडी में मस्जिद विवाद को लेकर आज हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सेरी चानणी में इकट्ठे होकर पहले प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. फिर प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सेरी चानणी में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर में रैली निकाली.