ईद-उल-फितर के मौके पर पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी द्वारा मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद पेश की गयी

ईद-उल-फितर के मौके पर पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी द्वारा मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद पेश की गयी
जनपद कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट ईद_उल_फितर के शुभ अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार एवं जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ कानपुर नगर के विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों एवं मुख्य मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क रहें तथा आम जनता को सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराएं।
इसके साथ ही सेंट्रल जोन स्थित मरकज़ी ईदगाह पहुंचकर पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने बच्चों को स्नेहपूर्वक गोद में उठाकर ईद की मुबारकबाद दी तथा मुस्लिम पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं नमाजियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री एस. एम. कासिम आबिदी, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री दिनेश त्रिपाठी तथा स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहे।