लोकहित सेवा समिति द्वारा महिला संकीर्तन मंडली ढकोली के सहयोग से रेलवे फाटक ढकोली में आयोजित
लोकहित सेवा समिति द्वारा महिला संकीर्तन मंडली ढकोली के सहयोग से रेलवे फाटक ढकोली में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्णलीला के मौके पर महिलाओं ने रासलीला के भजनों पर नाच नाच कर माहौल को रोमांचक बना दिया।
समिति की प्रवक्ता किरण मल्होत्रा ने बताया है कि आज भागवत कथा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह राजीव शर्मा तथा समाजसेवी अशोक जिन्दल विशेष अतिथि रहे। कथा शुरुआत से पूर्व रमनदीप कौर, सीमा माथुर तथा अखिलेश माथुर ने यजमान की भूमिका निभाकर पूजा अर्चना करवाकर भागवत कथा को आगे बढ़ाया। वृन्दावन धाम के राष्ट्रीय संत कथावाचक महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण की बाललीला का सुन्दर विवरण सुनाते हुए भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने नन्द जी के घर पर बधाई उत्सव तथा बावन भगवान के जन्म उत्सव का भी जिक्र करते हुए भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाए हुए भक्तों में छप्पन भोग का वितरण कराया। आज कथा के दौरान पूतना वध सहित राक्षसों का सर्वनाश बारे में भी श्रोताओं को जानकारी दी। कथा का समापन विख्यात भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे, राम आयेंगे के साथ महिलाओं और पुरुषों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भागवत कथा को कामयाब बनाने में भावना चौधरी, अलका शर्मा, सीमा माथुर, अशोक जिंदल, नवीन मनचंदा, सतीश भारद्वाज तथा आशु शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।