‘हड़ताल खत्म नहीं करने पर किए जाएंगे निलंबित’, पंजाब में CM मान ने तहसीलदारों को काम पर लौटने का दिया ऑर्डर

पांच मार्च को चंडीगढ़ में लगाए जाने वाले मोर्चे से पूर्व किसानों को दो टूक में जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सामूहिक छुट्टी पर गए तहसीलदारों को मनाने की बजाए उन्हें भी अपनी छुट्टी मनाने को कहा है।
साथ ही विभागीय अधिकारियों से कहा है कि तहसीलदार अपने भ्रष्टाचारी साथियों के हक में हड़ताल कर रहे हैं पर हमारी सरकार रिश्वत के सख्त खिलाफ है।
क्या बोले सीएम मान?
एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा कि आम लोगों की मुश्किलें रोकने के लिए तहसील व अन्य अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेवारी दी जा रही है, ताकि लोगों के काम प्रभावित न हो सके। तहसीलदारों को सामूहिक अवकाश मुबारक लेकिन छुट्टी के बाद कहां ज्वाइन करवाना है, यह लोग इसका फैसला लेंगे।