SAD नेता बिक्रम मजीठिया का गंभीर आरोप, कहा- CM मान ने किसानों को दी धमकी; हिरासत में लिए लोगों को लेकर भी बोले

0
शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान नेताओं का अपमान किया।
मजीठिया ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री के बुलावे पर ही किसान नेता पंजाब भवन पहुंचे हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें धमकी दी। मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि किसान संगठन लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहे थे।
फेसबुक पर लाइव होकर मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) इसलिए गुस्से में आ गए क्योंकि किसान नेता उनसे उनके द्वारा किए गए वादों का जवाब मांग रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भगवंत मान वादा करते थे कि उनकी सरकार आई तो किसी भी किसान या खेतिहर मजदूर को आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

आप ने वादा किया था कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी, सरकार अपने दम पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेगी और तो और, अगर केंद्र सरकार एमएसपी नहीं देगी तब भी पंजाब सरकार सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी।

आप सरकार ने इन वादों को पूरा नहीं किया। अब जब किसान उनसे जवाब मांग रहे हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें धमका रहे है। मजीठिया ने मांग की कि मुख्यमंत्री किसानों से माफी मांगे और हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को तुरंत रिहा करें।
बता दें कि सोमवार को किसान नेताओं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के बाद से किसानों ने पांच मार्च से चंडीगढ़ (Farmers Protest) में धरने पर बैठने का एलान कर दिया।

वहीं, चंडीगढ़ (Chandigarh Farmers Protest) में धरने के लिए रवाना होने से पहले पंजाब में कई जिलों पर पुलिस ने किसानों के घर पर दबिश दी है और अब तक कई किसान हिरासत में लिए जा चुके हैं। जिसके बाद से अब अकाली नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार पर हमला बोला है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर