“प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सिल्वरसिटी मेन पार्क नंबर 1, जीरकपुर में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और गरीब परिवारों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड और आभा बनाने का कैंप आयोजित। लोकहित सेवा समिति और सिल्वरसिटी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग!”

0

लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा सिल्वरसिटी की सभी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नीले कार्ड धारकों हेतु तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिये जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान भारत आभा बनाने का विशेष कैंप सिल्वरसिटी मेन पार्क नंबर 1 अम्बाला रोड , जीरकपुर में आयोजित किया गया .

 

 

कैंप के दौरान सुबह से ही लगातार भीड़ जारी रही. समिति के प्रवक्ता कैलाश मित्तल ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन मोहाली जिले के समाजसेवी सरदार अमरजीत सिंह ने किया, पंजाब प्रान्त के समाजसेवी मुकेश गाँधी एडवोकेट मुख्यातिथि रहे, जबकि सिल्वरसिटी रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी प्रधान रमनदीप सिंह रंधावा, कोषाध्यक्ष हरीश भसीन, सचिव राजीव गोयल, सोनी धीमान, विक्रम सिंह, भाजपा जिला सचिव विमल गुप्ता एडवोकेट,मण्डल महासचिव अर्श अग्रवाल, मुकुल बूरा एडवोकेट तथा एडवोकेट अश्वनी शर्मा विशेष अतिथि रहे. इस कैंप में मौके पर ही महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने 296 आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान 266 आभा आयुष्मान कार्ड एवं 30 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, विक्रम सिंह, हरीश भसीन, बलवीर राजपूत, स्वर्ण कौर , सुखवीर सिंह तथा हर्ष कुमार नागरा का उल्लेखनीय योगदान रहा.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *