भारतीय सेना और हिमाचल के लिए सुख भरी खबर, भुभू जोत टनल और नेशनल हाईवे के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री राजी
भारतीय सेना के लिए लेह-लद्दाख तक पहुंचने का मार्ग सुगम होने की उम्मीद बलवती हो गई है. पठानकोट में भारतीय सेना का लॉजिस्टिक हब है. यहां से लेह-लद्दाख तक सेना के काफिले और सामान जाता है. सेना के लिए लेह-लद्दाख तक पहुंचना बिल्कुल सहज और आसान हो जाएगा, यदि भुभू जोत टनल बन जाए और साथ ही नेशनल हाईवे भी. ये नेशनल हाईवे घटासनी-शिलह बधानी-भुभू जोत-कुल्लू के रूप में होगा तो सुख भरी खबर ये है कि इस हाईवे व भुभू जोत टनल के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक तरह से हामी भर दी है.
उल्लेखनीय है कि ये मामला पिछले कई साल से चल रहा है. पूर्व में वीरभद्र सिंह सरकार के समय हिमाचल में स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार देख रहे कौल सिंह ठाकुर ने फरवरी 2015 में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस टनल के निर्माण को लेकर दिल्ली में मुलाकात की थी. हाल ही में मौजूदा सुखविंदर सिंह सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी नितिन गडकरी से मिल कर इसी मामले को उठा चुके हैं. खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी प्रोजेक्ट को लेकर नितिन गडकरी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी.
इससे पूर्व मंडी से भाजपा के सांसद स्व. रामस्वरूप शर्मा भी अपने स्तर पर प्रयासरत रहे. ऐसे में सामूहिक प्रयासों से ये नेशनल हाईवे और भुभू जोत टनल के निर्माण को लेकर आखिरकार रक्षा मंत्रालय ने भी हामी भर दी है. इससे पूर्व भारतीय सेना ने भी अपने सुझाव रक्षा मंत्रालय को दिए थे. सेना ने भी ये बात रखी थी कि उसके काफिले को ब्यास नदी के किनारे से गुजरने में जोखिम उठाना पड़ता है और बरसात में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. ऐसे में घटासनी-शिलह बधानी-भुभू जोत-कुल्लू नेशनल हाईवे बनने और टनल का निर्माण होने से न केवल मार्ग कम हो जाएगा, बल्कि ये सुरक्षित भी होगा.
सामरिक महत्व के इस प्रोजेक्ट को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की थी. इस मुलाकात में सीएम सुक्खू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक आग्रह पत्र दिया था. सीएम ने कहा था कि पठानकोट में भारतीय सेना का लॉजिस्टिक व लांचिंग हब है. वहां से लेह-लद्दाख तक जाने के लिए पठानकोट से मंडी व फिर कुल्लू वाले सडक़ मार्ग का प्रयोग होता है. चूंकि ये सड़क ब्यास नदी के किनारे-किनारे है, लिहाजा बरसात में यहां जोखिम रहता है. वैसे भी नदी किनारे के सड़क मार्ग सेना के भारी-भरकम काफिलों के लिए कठिन व जटिल नेचर के होते हैं. सीएम सुक्खू का कहना था कि यदि घटासनी-शिलह बधानी-भुभू जोत-कुल्लू नेशनल हाईवे बनता है और भुभू जोत टनल का निर्माण होता है तो इससे पठानकोट से कुल्लू के बीच की दूरी कम से कम साठ किलोमीटर कम हो जाएगी. इसी सड़क पर भुभू जोत के पास टनल बन जाएगी तो भारतीय सेना के लिए ये बड़ी आसानी होगी.