Haryana News: फतेहाबाद में पराली जलाने पर 3 किसानों पर FIR, 22 पर जुर्माना और 19 की रेड एंट्री
फतेहाबाद में पराली जलाने वाले किसानों पर बड़ा एक्शन लिया गया है, जहां 3 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, 19 किसानों की मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रेड एंट्री की गई. पराली जलाने वाले 22 किसानों पर 55 हजार का जुर्माना किया गया. इसके अलावा आगजनी की घटनाओं पर नजर रखने और आगजनी से रोकने वाली टीमों के 18 अधिकारियों/कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है.
पराली जलाने वाले किसानों पर अब प्रशासन सख्ती के मूड़ में आ चुका है. पराली में आग लगने वाले 3 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 19 किसानों की मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रेड एंट्री की गई. जबकि इन सबकी निगरानी में लगी टीमों के 18 अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया और उन पर विभागीय कार्रवाई की अनुंशसा भी की गई है.