8 लाख में बेच दी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की नकली टिकट, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

माया गार्डन जीरकपुर के रहने वाले संस्कार रावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात उसके एक दोस्त पर्व कुमार से हुई। उसने बताया कि उसका एक ग्रुप है, जो दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert) के कॉन्सर्ट की टिकट बेच रहा है। आरोपित पर्व कुमार ने संस्कार को 98 टिकट उपलब्ध करवाने का वादा किया।
आरोपितों ने कहा कि 12 टिकट उन्हें 11 दिसंबर को सेक्टर-17 में मिल जाएंगी, लेकिन तब भी उन्हें कोई टिकट नहीं मिली। फिर 12 अन्य टिकट के बदले उनसे 44500 रुपये ले लिए। आरोपित फिर भी उन्हें टिकट के नाम पर केवल वादे करते रहे। उन्होंने आरोपितों को 8.22 लाख दे दिए और बदले में उन्हें केवल आठ टिकट ही मिली। जब वे इन टिकटों के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे तो वहां बाउंसर ने टिकटें फाड़ दी।
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) के चंडीगढ़ से पहले दिल्ली में हुए शो में जाली टिकट स्कैम हुआ था। तब भी कई लोगों को नकली टिकटें बेच दी गई थी। वहीं, दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert) के शो की टिकटों को लेकर कालाबाजारी का भी मामला सामने आया था और ईडी ने भी कई जगहों पर रेड की थी।
चंडीगढ़ में भी दिलजीत के शो में खूब भीड़ उमड़ी थी और टिकट के बावजूद लोग एंट्री नहीं कर सके थे। इस शो के कारण शहर में काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया था।
संस्कार ने बताया कि आरोपितों ने पूरी साजिश के साथ उनके साथ धोखाधड़ी की। आरोपित जानबूझकर उन्हें नकली ई-मेल भेजते रहे ताकि वे उनकी साजिश को समझ न सके। उन्होंने रुपये भेजने के बाद कई बार आरोपितों से टिकट मांगी, लेकिन वे केवल ई-मेल भेजकर उन्हें टिकट दिखा देते, लेकिन उन्हें कोई टिकट नहीं मिली।