मोहाली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली; पांच दिन में दूसरा एनकाउंटर

जानकारी के अनुसार बदमाश नवजोत सिंह अपने इको सिटी स्थित मकान पर मौजूद था। तभी पुलिस को इसके यहां होने की सूचना मिली थी।
बदमाश ने पुलिस पर दो गोलियां चलाई है। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश के पैर पर गोली चलाई थी। गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इसने अभी भी अपने पास अवैध हथियार रखा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपी की तरफ से चलाई गई गोलियों के दो खाली खोल और एक देसी स्टेन गन बरामद की है। इसके अलावा पुलिस को मौके से दो मैगजीन और आरोपी की स्कॉर्पियो कार भी बरामद हुई है।
आरोपी नशे का आदी है। यह अपनी छोटी उम्र में ही नशा करने लग गया था। नशा करते-करते ही यह लकी पटियाल के संपर्क में आया था। लकी पटियाल भी धनास का रहने वाला है। इसका और लकी पटियाल का गांव आसपास ही है। उससे संपर्क में आने के बाद यह हथियारों की तस्करी भी करने लग गया था।
साल 2016 में देवेंदर बंबीहा के एनकाउंटर के बाद लकी पटियाला ने बंबीहा गैंग की कमान संभाली थी और वह आर्मेनिया में रहकर अपना गिरोह चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके गुर्गों को नवजोत सिंह हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस अभी इस मामले में इससे पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि नवजोत सिंह के पिता दो भाई हैं। नवजोत के दादा ने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटों को देने के बजाय सीधे ही अपने पोतों के नाम करवा दी थी।
इस कारण यह बचपन में ही जमीन का मालिक बन गया था। जब न्यू चंडीगढ़ को बसाने की प्लानिंग हुई तो इसकी जमीन भी उस प्रोजेक्ट के अंदर आ गई थी। जिसको गमाडा ने एक्वायर कर लिया था।
एक्वायर की गई जमीन के पैसे सीधे इसके खाते में आए थे, जो कि करीब 10 करोड़ रुपए थे। इन्हीं पैसों के दम पर यह नशा करने लग गया था। जिस मकान में यह मुठभेड़ हुई है, वह प्लांट भी इस लैंड पूलिंग स्कीम के तहत ही मिला है।