पंजाब सरकार के ‘पीले पंजे’ में नशा तस्कर, एक ही दिन में CM मान के बुलडोजर ने 2 महिला तस्करों सहित 8 के गिराए घर

0
युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत वीरवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुधियाना के खन्ना और अमृतसर में दो महिलाओं सहित आठ नशा तस्करों (Punjab Bulldozer Action) के घरों को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया। यह घर आरोपितों ने नशा बेचकर जमीन पर अवैध कब्जा कर बना रखे थे।
पुलिस की ओर से नशा तस्करों के अवैध घरों (Punjab Sarkar Bulldozer Action) को गिराने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस व प्रशासन ने सभी से जमीन के कागजात मांगे थे, लेकिन किसी के भी न पहुंचने पर पुलिस ने वीरवार को इन्हें गिरा दिया। खास बात यह है कि वीरवार को खन्ना में एक साथ छह तस्करों की अवैध इमारतों पर कार्रवाई की गई है।
खन्ना में पुलिस टीम एसएसपी डॉ. ज्योति यादव की अगुआई में मीट मार्केट पहुंची। टीम ने यहां महिला नशा तस्कर महिंदरो और शिंदी के अलावा तस्कर असलम, उसके भाई सुनील, पप्पू और गुलशन की ओर से बनाए घरों को गिरा दिया। 

सुनील नशे के केस में लुधियाना की जेल में है और असलम फरार है। दोनों के खिलाफ तस्करी के कई केस हैं। शिंदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के पांच, शराब तस्करी का एक और महिंदरो के खिलाफ शराब तस्करी के दो केस दर्ज हैं। पप्पू व गुरशन पर भी तस्करी के केस दर्ज हैं।
पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशा तस्कर संदीप सिंह सोनू बठिंडा जेल से हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। उसने भारत-पाक सीमा के साथ सटे गांव नौशहरा ढाला में ड्रोन से कई बार मादक पदार्थ मंगवाए। आरोपित के पाकिस्तान के साथ तार जुड़े हैं।

पंजाब सरकार ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ 26 फरवरी से युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया था। राज्य में पहली बार नशा तस्करों की ओर से जमीन पर कब्जा कर बनाए घरों को बुलडोजर की मदद से गिराया जा रहा है। नौ दिन में 16 तस्करों के घरों पर बुलडोजर चल चुका है। 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *