अमृत सरोवर में घोटाले के आरोप, शिकायत पर होगी जांच: विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा मुद्दा, स्पीकर ने भी जताई आपत्ति

0

हरियाणा विधानसभा में अमृत सरोवर योजना में कथित घोटाले का मुद्दा बृहस्पतिवार को भी विधानसभा में उठा। प्रश्नकाल के दौरान डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल ने यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना में कागजों में जोहड़ों की खुदाई कर दी गई। आदित्य ने जब बार-बार यह मुद्दा उठाया तो स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने उन्होंने टोकते हुए कहा कि बजट सत्र में पांचवीं बार यह मुद्दा उठ रहा है। सरकार की ओर से कई बार इसका जवाब भी दिया जा चुका है। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत भी तक 2 हजार 229 सरोवरों पर काम हुआ है। 1 हजार से अधिक सरोवर पांड अथॉरिटी द्वारा तथा लगभग साढ़े 1100 तालाबों का काम मनरेगा के तहत हुआ है। आदित्य देवीलाल के घोटाले के आरोपों पर श्रुति ने कहा कि अगर इस तरह की कोई शिकायत आएगी तो सरकार उसकी जांच करवाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पृथला के किसानों को सौगात

पृथला हलके के गांवों – भानकपुर, नंगला, जोगियान, कबूलपुर बांगर व मोहल्ला लौधियापुर में भूजल की क्वालिटी में सुधार के लिए सिंचाई विभाग ने योजना बनाई है। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के सवाल पर बताया कि खारे पानी की समस्या का हल करने के लिए 20 नलकूपों की स्थापना होगा। एजेंसी को इसका काम अलॉट किया जा चुका है। तेवतिया ने कहा कि चालीस फीट की गहराई तक पानी खारा है। किसानों की बिजाई भी वक्त पर नहीं होती और फसलों का उत्पादन भी कम होता है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *