बैसाखी पर लोकहित सेवा समिति द्वारा भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लोकहित सेवा समिति द्वारा बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में सोहाना अस्पताल मोहाली तथा श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट के सहयोग से ग्रेस बैंक्वेट जीरकपुर में एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप तथा महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने के लिये मुफ्त मेमोग्राफी टैस्ट का आयोजन किया. कैंप की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि मुख्यातिथि समाजसेवी मुकेश गाँधी ने उपस्थित जनसमूह को गर्मी तथा बरसात के सीजन में जल संरक्षण, स्वच्छ जल की उपलब्धता तथा भविष्य में जल के महत्व के बारे जानकारी दी, इससे पूर्व श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट के प्रधान सुनील बंसल ने हैल्थ चैकअप कैंप का शुभारम्भ किया. समिति की विशेष कोऑर्डिनेटर भावना चौधरी तथा हरप्रीत कौर सैनी ने महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल तथा ब्रैस्ट कैंसर पर चिंता जताते हुये इस रोग से बचाव एवं निदान के बारे महिलाओं को जागरूक किया. कैंप में करीब 125 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने स्वास्थ्य जांच करायी तथा 30 महिलाओं ने मुफ्त मेमोग्राफी जाँच की सुविधा का लाभ उठाया. इसके अलावा कैंप के दौरान 19 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, 7 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 4 ई – श्रम कार्ड तथा 40 वोटर कार्ड नये बनाने या पुराने कार्ड में संशोधन करने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत, विनोद झाम्ब, सुमन अग्रवाल, हरप्रीत कौर सैनी, भावना चौधरी, जे. आर शर्मा, मुकेश गाँधी, अजय गुप्ता, जिम्मी सोनी, सुनील बंसल, नीतिन बेदी, अमन बंसल, सतीश भारद्वाज, हर्ष नागरा, सरदार सिंह भूपिंदर, दीक्षित सिगला तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.