“हनुमान जन्मोत्सव पर सेवा भाव का प्रदर्शन: जनकल्याण शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल”

श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जय श्री राम सेवा समिति बल्ताना और समाजसेवी श्री संजीव खन्ना जी के सहयोग से केंद्रीय भाजपा सरकार की विभिन्न जन कल्याण योजना के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्ड बनाने के उद्देश्य से कैंप लगाया गया l समिति की मीडिया प्रभारी डॉ राशि अय्यर ने बताया कि इस शिविर में आयुष्मान हेल्थ कार्ड* (70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए) ,वोटर कार्ड ई -श्रम कार्ड आभा हेल्थ कार्ड* बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन , विधवा पेंशन आदि बनाए गए तथा ये शिविर पूरी तरह निशुल्क रहा और 150 से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया। इस शिविर को सफल बनाने में जय श्री राम सेवा समिति के प्रधान राज मणि तिवारी के साथ साथ, पूनम रावत ,शशि तिवारी, कावेरी परिदा, नमिता श्रीवास्तव आदि का बहुत बड़ा योगदान रहा। जय श्री राम सेवा समिति के राज मणि तिवारी ने बताया कि जनता के आग्रह पर 15 अप्रैल मंगलवार को इसी स्थान पे एक और कैंप लगाया जायेगा।