बंबीहा-कौशल गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, जालंधर पुलिस ने बरामद किए हथियार
जालंधर की कमिश्नरेट पुलिस ने बंबीहा-कौशल गैंग के पांच प्रमुख कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 9 अवैध हथियार और 15 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने एक प्रेस बयान में यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंजाब के कई जिलों में रंगदारी, हत्या और हथियार तस्करी समेत कई गंभीर अपराधों में शामिल थे. इसका मकसद पुलिस द्वारा उनके व्यापक नेटवर्क का पर्दाफाश करना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर शहर के पुलिस कमिश्नर स्पावन शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी की हरकत रेलवे कॉलोनी के पास देखी गई है। सूचना के आधार पर सीआईए प्रभारी सुरिंदर सिंह कंबोज ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ रेलवे कॉलोनी में छापा मारकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपियों के पास से पांच अवैध हथियार और करीब 15 जिंदा कारतूस बरामद किए.