गली क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये प्रत्येक पुलिस थाने से आयेंगीं 40 टीमें: एसएसपी चंडीगढ़ ने यूटीसीए और सभी एसएचओ से की बैठक

0

चंडीगढ़ : 20 अप्रैल से यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से शुरु होने जा रहे एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट की कड़ी में शुक्रवार को एसएसपी चंडीगढ़ पुलिस कंवरदीप कौर ने यूटीसीए के पदाधिकारियों और शहर के सभी एसएचओ के साथ सेक्टर 9 स्थित पुलिस मुख्यालय में एक बैठक की। बैठक के दौरान एसएसपी कंवरदीप कौर ने एसएसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल, यूटीसीए सचिव देवेन्द्र शर्मा, टूर्नामेंट चैयरमेन रविन्द्र सिंह बिल्ला, यूटीसीए प्रबंधक संजय ढबास से एकमत राय बनाई की प्रत्येक पुलिस स्टेशन से लड़को की 32 टीमें और लड़कियों की आठ टीमें भेजी जायेंगी। शहर के सभी 16 पुलिस स्टेशनों से प्लेयर्स अपनी टीमें रजिस्टर करवा सकते हैं जिसकी अंतिम तारिख सात अप्रैल है। रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ के आधार कार्ड के साथ होगी। चंडीगढ़ पुलिस ने इस अपने विभाग की ओर से डीएसपी विकास श्यिोकंड को नोड़ल आफिसर नियुक्त किया है। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों के लिये चंडीगढ़ पुलिस ने टीम लायजनिंग आफिसरों (टीएलओ) की भी नियुक्ति की है जो कि यूटीसीए के साथ मिलकर प्लेयर्स और टीमों की रुपरेखा से अवगत करवाती रहेगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *