अमृतसर में तीन तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन-पिस्टल और कारतूस बरामद

अमृतसर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बुधवार सुबह नशा और हथियार तस्करों पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चार विदेशी पिस्तौल, 521 ग्राम हेरोइन, सात मैगजीन, 55 कारतूस और दो बाइक बरामद करके केस दर्ज कर लिया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपितों की पहचान गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां थाने के तहत आते गांव बदोवाल निवासी मनिंदरजीत सिंह, डेरा बाबा नानक के तहत आते गांव धर्मकोट रंधावा निवासी पीटर मसीह और इसी गांव के लवजीत सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई है।
पुलिस ने अटारी रोड पर शंकर ढाबे के पास नाकाबंदी की थी। उक्त तीनों को दो बाइक पर सवार आते देखा और रुकने का इशारा किया। जैसे ही आरोपितों ने बाइक रोकी तो उन्हें काबू कर लिया गया। मनिंदर जीत सिंह ने 521 ग्राम हेरोइन घरिंडा थाने के तहत आते कंटीली तार के साथ सटे गांव धनोए कलां में पाक तस्करों से ड्रोन से मंगवाई थी।