लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किए ये खुलासे

0

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आसन कला गांव के रहने वाले रिफाइनरी के ठेकेदार से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद पीड़ित ने तीनों के खिलाफ थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है।

सतीश वत्स का कहना है कि 12 नवंबर को आसन कला गांव के रहने वाले  वीरेंद्र ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। वीरेंद्र ने बताया कि 8 नवंबर को उसे विदेशी नंबर से किसी ने व्हाट्सएप कॉल किया था। कॉल पर अज्ञात ने  वीरेंद्र  को बताया कि वह उसके पूरे परिवार को जानता है।

कॉल पर आरोपी ने वीरेंद्र से कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है। जिसके बाद आरोपी ने वीरेंद्र से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर वह रुपए नहीं देगा तो उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे। अगले दिन आरोपी ने वीरेंद्र को उसी नंबर से कॉल करके फिरौती की मांग की।

डीएपी सतीश वत्स का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद आसन कला के रहने वाले संदीप, कमल के रहने वाले शेरा और मतलौडा के रहने वाले सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

डीएपी सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी संदीप ,पीड़ित वीरेंद्र का पड़ोसी है। काफी समय से वीरेंद्र का संदीप से झगड़ा चल रहा है। इस रंजिश में संदीप ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की मंशा से वारदात को अंजाम दिया था।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर