ये तो गजब हो गया! गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए किया अजीबोगरीब घपला, सच्चाई जानकर अधिकारी भी रह गए हैरान

0
जींद रोड स्थित हैफेड कार्यालय में बने गोदाम में रखे राजस्थान में राशन डिपो पर सप्लाई होने वाले गेहूं को पानी से भिगोने का मामला एक बार फिर सामने आया है।
रात के समय गेहूं स्टाक पर पानी डालने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गेहूं के कट्टे पानी से भीगे हुए दिखाए गए हैं।
गेहूं पर पानी डालने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आ गया। हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ जिला उपायुक्त को जानकारी दी। प्रबंधक ने इस मामले की जांच को लेकर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि हैफेड कार्यालय में बनाए गए गोदाम में रखे गेहूं के स्टाक पर पानी डालने का मामला सामने आया है। इस बारे में एक वीडियो वायरल हुई है। गोदाम के सुरक्षा कर्मी सतीश की तरफ से शिकायत भी आई है। इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है।
उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद इस मामले में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में हैफेड के मैनेजर सुखदीप, मान सिंह, एसओ प्रेम सिंह, सहायक रमेश कुमार, एफआई बलजीत सिंह, स्टोरेज टेक्निकल ऑफिसर जसबीर सिंह व मनोज कुमार को शामिल किया गया है।
मंगलवार देर शाम कमेटी ने गेहूं के स्टाक की जांच की। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्टाक में नमी की मात्रा सामान्य 13. 5 प्रतिशत पाई गई है। हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि गोदाम में स्टाक पर स्प्रे किया गया है, पानी डालने जैसी बात अभी तक सामने नहीं आई है। 

इसके लिए स्टाक की ऊपरी परत की जांच की गई है। जिस शिकायतकर्ता ने वीडियो वायरल किया था उसे मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बारे में मुख्यालय व जिला उपायुक्त को बताया गया है। वे उसके खिलाफ भी शिकायत करेंगे, जिसने वीडियो जारी कर विभाग को बदनाम करने का प्रयास किया है।

गठित सात सदस्यीय कमेटी ने निरीक्षण किया। कमेटी सदस्यों ने गोदाम में पांच अलग-अलग रैक से गेहूं के दो-दो सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को सील कर जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच कमेटी बुधवार को इस मामले में अपनी रिपोर्ट हैफेड जिला प्रबंधक को सौंप सकती है। मुख्यालय स्तर पर गठित की गई कमेटी भी गोदाम का निरीक्षण करेगी। 

हैफेड प्रबंधक ने कहा कि गेहूं के स्टाक पर पानी मारने के मामले की वीडियो वायरल होने के बाद जांच के लिए एक कमेटी गठित की है, लेकिन निरीक्षण के बाद पानी डालने संबंधित कोई तथ्य अभी नजर नहीं आए हैं। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर