हरियाणा में बनेंगे दस नए औद्योगिक शहर: नायब सरकार के सौ दिन पूरे होने पर जारी किया रोड मैप, करनाल में जल्द शुरू होगा फार्मा पार्क

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी सरकार का रोडमैप जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर दस नए औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की टीमों द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। सरकार के सौ दिन पूरे होने के अवसर पर सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नायब सैनी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं का रोड मैप भी जारी किया। नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों तथा जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह दस हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार करें। जिन के माध्यम से इन योजनाओं को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा के यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट लगाने की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। बहुत जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा। नायब सैनी ने बताया कि आने वाले सौ दिनों में पानीपत, फरीदाबाद व गुरुग्राम में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व कचरा निस्तारण प्लांट का काम शुरू हो जाएगा। नारनौल जिलें में इंटीग्रेडिटेड लॉजिस्टिक हब बनाए जाने के काम में तेजी लाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नायब सैनी ने बताया कि हरियाणा में फार्मास्यूटिकल उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए करनाल में फार्मा पार्क बनाए जाने के की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में अधिकारियों को केंद्र व प्रदेश से संबंधित सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ जिले में एयरोस्पेस हब बनाने के लिए इससे संबंधित उद्योगों की स्थापना के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी ने काम शुरू कर दिया है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, राजस्व एवं आपदा मंत्री विपुल गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण मिढ़ा, मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, सीपीएससीएम राजेश खुल्लर, पीएससीएम अरुण कुमार गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव अमित अग्रवाल, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के.मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित अन्य उपस्थित थे।