Sunny Deol: सेंसर बोर्ड ने चला दी सनी देओल की ‘जाट’ पर कैंची, जानिए कितने लगाए कट्स, क्या-क्या होंगे बदलाव

0

सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ का उनके फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था। कल यानी गुरुवार को यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म को चर्चित दक्षिण भारतीय निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है। रिलीज से पहले इस एक्शन फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने काफी बदलाव करवाए हैं।

सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही इस फिल्म में लगभग 22 सीन्स में बदलाव भी करवाए हैं। फिल्म में गाली, अपशब्दों और अपमान वाली भाषा पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जता दी है। कई शब्दों को बदलने और उनकी जगह हल्के शब्दों को इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

सेंसर बोर्ड की तरफ से अपशब्दों को बदलने का आदेश फिल्म ‘जाट’ के मेकर्स को मिला है। साथ ही ‘भारत’ की जगह ‘हमारा’ और ‘सेंट्रल’ की जगह ‘लोकल’ शब्द का इस्तेमाल करने को कहा है। छेड़छाड़ करने वाले सीन्स को भी कम करने को कहा गया है।

फिल्म ‘जाट’ में कुछ ऐसी सीन्स थे, जिनमें ग्राफिक्स की मदद से गला काटने, बच्चों को गुमराह करने और भारतीय मुद्रा को पैर के नीचे दिखाने पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई। इन सभी सीन्स में  बदलाव करने के लिए भी मेकर्स को कहा गया है। इस तरह फिल्म ‘जाट’ अब 2 घंटे 33 मिनट की रह गई है।

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल तो एक्शन अंदाज में खूब वाहा-वाही पा रहे हैं। साथ ही फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में रणदीप हुड्डा का जो अंदाज नजर आया, उससे वह दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ाने में कामयाब रहे हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *