ऐसी वफादारी शायद ही कभी देखी हो… पालतू डॉगी ने दिखाई बहादुरी, पूरे परिवार की बचाई जान।

मेरठ: यूपी के मेरठ में एक पालतू डॉगी की वजह से परिवार के सदस्यों की जान बच गई, लेकिन डॉगी की जान चली गई. हुआ यूं की आधी रात को सोते समय घर में एक जहरीला सांप आ गया. पालतू डॉगी ने उसको देखा तो वो सांप से भिड़ गई और जोर-जोर से भौंकने लगी. डॉगी के भौंकने से परिजनों की नींद खुल गई लेकिन तब तक सांप डॉगी को कई बार डस चुका था. डॉगी ने सांप को जबड़े में दबा लिया और सांप के डसने के बाद भी उसको छोड़ा नहीं. काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने सांप को पकड़ के एक प्लास्टिक के डब्बे में बंद कर दिया और जंगल में छोड़ आए. इसके बाद डॉगी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया लेकिन एक दिन बाद डॉगी ने दम तोड़ दिया.
दरअसल, मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में मोहल्ला रामपुरी का है, जहां 2-3 मई की रात को 3 बजे के आसपास गांव निवासी किसान कल्लू के घर एक जहरीला सांप घुस आया. घर में सभी परिजन उस समय सोए थे. बताया जा रहा है कि उनका एक बेटा सबसे आगे गेट की तरफ सो रहा था. घर में घुसे सांप को देखते ही पालतू डॉगी मिनी उससे भिड़ गई. सांप ने मिनी को कई जगह डस लिया. भौंकने की आवाज सुनकर सबकी आंखे खुल गई और परिजनों ने देखा कि उनकी डॉगी मिनी सांप से लड़ रही थी.