केजरीवाल का बड़ा खुलासा; एक आदमी खातिर सरकार चला रही BJP
हरियाणा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों और नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वो ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और इस तरह से निर्दोष लोगों को जेल में डालने की साजिश रच रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, “पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं. उनका एक दोस्त है और प्रधानमंत्री सिर्फ उसके लिए ही फैसले ले रहे हैं. अब जनता को सच्चाई समझ में आने लगी है. उनके भाषण कुछ और होते हैं और काम कुछ और, लेकिन अब पर्दा हटता जा रहा है. देश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो हकीकत है, वह सबके सामने आ रही है.”