लखनऊ की सॉफ्टवेयर डेवलपर युवती की हरियाणा के गुरुग्राम में मौत, कार से स्पोर्ट्स बाइक टकराने से गई जान – GURUGRAM BIKER GIRL DEAD

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में स्पोर्ट्स बाइक पर सवार लखनऊ की रहने वाली सॉफ्टवेयर डेवलपर युवती की एक्सीडेंट में मौत का मामला सामने आया है. मृतका अपने बाइक राइडर्स ग्रुप के साथ नोएडा सेक्टर 135 से गुरुग्राम के लेपर्ड ट्रायल की रोड ट्रिप पर निकली थी. रविवार को जब युवती अपने ग्रुप के साथ लेपर्ड ट्रायल पहुंची तो एक गाड़ी से टकराने के बाद बाइक अनबैलेंस हो गई और बाइक से गिरने के बाद युवती की मौत हो गई.
दरअसल लखनऊ की रहने वाली शोमिता सिंह नाम की 28 वर्षीय युवती अपने 20 बाइक राइडर्स ग्रुप के साथ ट्रिप पर निकली थी. गुरुग्राम में जब राइडर्स का ग्रुप लेपर्ड ट्रायल पहुंचा तो बाइक की गाड़ी से टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती काफी दूर जाकर गिरी. इसके बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं मृतका के परिजनों की माने तो महीने भर पहले ही शोमिता ने बाइक राइडर्स ग्रुप को जॉइन किया था. पिछले महीने से वो स्पोर्ट्स बाइक चलाना सीख रही थी. शोमिता नोएडा की एक निजी कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर कार्यरत थी.
वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की माने तो गाड़ी से टक्कर लगने के बाद युवती की बाइक अनबैलेंस हुई, जिसकी वजह से ये पूरा हादसा हुआ. 8 महीने पहले ही उसने नोएडा की एक बड़ी कंपनी में जॉइनिंग की थी. मृतका मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी. मृतका ने राइडिंग के वक्त सेफ्टी गियर पहने हुए थे और हेलमेट भी लगाया हुआ था लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि शोमिता को कई गंभीर चोटें आई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर बाइक राइडर्स ग्रुप चलाने वाले और उनको ट्रेनिंग देने वाले संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस की माने तो लेट’एस राइड इंडिया नाम का एक ग्रुप बाइक राइडर्स के लिए बनाया गया है जिसमें स्पोर्ट्स बाइक चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. ये ग्रुप नोएडा में बाइक राइडिंग की ट्रेनिंग देता है. मामला दर्ज कर पुलिस ने अब अपनी आगे की जांच शुरू कर दी है.