Shambhu Border Open: अब चक्कर काटने की जरूरत नहीं, खुल गया शंभू बॉर्डर; फिलहाल नहीं देना होगा टोल

पटियाला। खनौरी और शंभू बॉर्डर पर करीब 13 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को आखिर पंजाब सरकार ने हटा दिया है। बुधवार देर रात शुरू किया गई कार्रवाई गुरुवार तक जारी रही। बुधवार को पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब ढांचों और शेडों को ध्वस्त कर दिया गया है और शंभू बॉर्डर (Shambhu Border Open) पर एक तरफ की सड़क खोल दी गई है। हाईवे पर गाड़ियां चलना भी शुरू हो गई हैं।
ट्रैफिक की आवाजाही को लेकर पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नानक सिंह ने गुरुवार को कहा कि सड़कों को यात्रा के लिए खोल दिया गया है। सड़कें पूरी तरह से साफ है और हाईवे पर वाहनों की की आवाजाही जारी है। उन्होंने कहा कि अगले 3-4 घंटों के भीतर नॉर्मल तरीके से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
उधर, अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एकजुट हुए किसानों ने करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास तक विरोध मार्च निकाला। यह तब हुआ जब पंजाब पुलिस ने बुधवार को पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा से किसानों को हटा दिया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now