समाजवादी पार्टी के गढ़ से गरजे मुख्यमंत्री योगी; कहा- ‘इनके डीएनए में गुंडई, नवाब ब्रांड सपा का असली चेहरा’
समाजवादी पार्टी के गढ़ से गरजे मुख्यमंत्री योगी; कहा- ‘इनके डीएनए में गुंडई, नवाब ब्रांड सपा का असली चेहरा’
मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार मेले के जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। मैं पूछना चाहता हूं की मैनपुरी का विकास क्यों नहीं हुआ। ऋषियों की इस तपोभूमि की उपेक्षा क्यों की गई। इनका घिनौने काम बंधाई है जो हर जगह सामने आ रहे हैं। अब मैनपुरी वाले हर जगह सम्मान पाते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सपा के गढ़ करहल विधानसभा क्षेत्र में जमकर गरजे। बरनाहल स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा की गुंडई और अत्याचार सपा के डीएनए में है। कन्नौज का नवाब गांधी चेहरा है। भाजपा की सरकार में प्रदेश निवेश का हब बन रहा है। हम युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। 2017 से पहले ऐसा नहीं होता था।सीएम ने कहा, कि सपा की सरकार में नौकरियां बिकती थीं।चाचा-भतीजा बैग लेकर वसूली पर निकलते थे। भतीजा बैग लेकर भाग जाता था।