बेटे की रोने की आवाज आई तो रूम में पहुंचे सैफ: हमलावर ने करीना के सामने मारे चाकू; एक्टर ने सुनाई हमले की आपबीती

अभिनेता सैफ अली खान ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है। 15 जनवरी की देर रात उनके घर में क्या-क्या हुआ था, इसकी आपबीती एक्टर ने सुनाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी उनके बेटे जेह के कमरे में घुसा था और जब उनके बेटे के रोने की आवाज और केयर टेकर की चीखने की आवाज सुनाई दी तो वो तुरंत उनके रूम में पहुंचे जहां हमलावर चाकू लिए खड़ा था।
सैफ ने पुलिस में दर्ज कराया बयान
16 जनवरी को सैफ के घर में घुसे चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था। घटना में सैफ को शरीर में पांच जगह चोटें आई थीं और डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर चाकू का टुकड़ा निकाला है। अब मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अभिनेता का ऑफिशियल बयान रिकॉर्ड किया है जिसमें सैफ ने घटना की एक-एक डीटेल दी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हमले की रात वह करीना के साथ अपने बेडरूम में थे। रात करीब 2:30 बजे उन्होंने अपने छोटे बेटे जेह के कमरे से उनकी नैनी एलियामा फिलिप्स की चीखों की आवाज सुनी।
शोर सुन उनकी नींद खुल गई और वे तुरंत अपने बेटे के कमरे की ओर भागे जहां हमलावर घुसपैठिया पहले मौजूद था। नैनी एलियामा फिलिप्स जोर-जोर से चिल्ला रही थी जबकि जेह रो रहा था।
सैफ ने हमलावर को दबोच लिया था
सैफ ने कहा कि उन्होंने घुसपैठिए को रोकने और उसे काबू करने की कोशिश की, लेकिन उसने चाकू से उन पर हमला कर दिया। उसने एक्टर की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार वार किए। जैसे तैसे हमलावर पर काबू पाते हुए सैफ ने बेटे जेह और नैनी को कमरे से निकाला और आरोपी को कमरे के अंदर धकेलने की कोशिश। लेकिन आरोपी एक्टर पर चाकू से वार कर रहा था जिससे उनकी पकड़ ढीली हो गई।
पुलिस ने ये भी बताया है कि सैफ ने हमलावर को जेह के कमरे में बंद कर दिया था और बेटे व नौनी को वहां से सुरक्षित निकाला था। हालांकि हमलावर घर से भागने में कामयाब कैसे हुआ इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
हमलावर ने की 1 करोड़ रुपए की मांग
सैफ अली खान और उनकी पत्नी वह दोनों बेटे जेह और तैमूर व अन्य नर्सिंग स्टाफ घर में ही थे जब हमलावर चोरी की के मकसद से उनके घर की 12 वीं मंजिल में दाखिल हुआ था। नैनी फिलिप्स ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि घुसपैठिए ने उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की थी।
सैफ को हमले में चाकू से 6 चोटें लगीं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट आई थी। घटना की रात लगभग ढाई बजे उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई और उनकी बांह और गर्दन पर प्लास्टिक सर्जरी की गई है। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया था।
आरोपी को सैफ के घर का नहीं था पता
इस मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम है जो बांग्लादेशी नागरिक है। शरीफुल अपना नाम बदलकर भारत में बिजॉय दास के नाम से रह रहा था। वह मुंबई के कुछ रेस्तरां में काम कर चुका था लेकिन वहां भी चोरी के आरोप में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अपना जुर्म कबूल किया है। उसका कहना है कि उसने अमीर घरों को चोरी का निशाना बनाया था ताकी वह खूब सारे पैसे कमाकर अपने देश बांग्लादेश लौट सके। उसे ये नहीं पता था कि 16 जनवरी की रात वह जिस घर में चोरी के लिए घुसा था वह फिल्म स्टार सैफ अली खान का घर है।