आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, एसआई की वर्दी फाड़ी

0
विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव वरियां में आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिवार ने हमला कर दिया।
इतना ही नहीं आरोपित जसकरन सिंह ने पहले पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया फिर एएसआइ राजबीर सिंह की वर्दी भी फाड़ डाली।
सब डिवीजन श्री गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी ने मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपित जसकरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपित अभी फरार हैं। थाना चोहला साहिब के एडिशनल एसएचओ विपिन कुमार ने बताया कि गांव वरियां के जसकरन सिंह के खिलाफ 1 मई 2020 को हवाई फायर करने व गुंडागर्दी का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह भगोड़ा था। वीरवार को पुलिस को उसके बारे में पता चला।
एएसआइ राजबीर सिंह की अगुआई में पुलिस टीम थाना चोहला साहिब से रवाना हुई। इस पर रात वीरवार करीब नौ बजे आरोपित जसकरन सिंह ने अपनी पत्नी लवलीन कौर के साथ मिलकर टाटा इंडिगो गाड़ी (पीबी 01 ए 8463) को पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया और अन्य लोगों से मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। 

एएसआइ राजबीर सिंह की वर्दी भी फाड़ दी गई। आरोपित को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया। उसे पुलिस हिरासत से छुड़वाने के लिए उसके चाचा सविंदर सिंह व चाची कुलविंदर कौर के अलावा निर्मल सिंह काकू ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।

इससे कुछ दिन पहले लुधियाना में भी गांव कमालपुर में पुलिस की टीम पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में थाना सदर के एसएचओ सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 

पुलिस की टीम वहां कार लूटने वाले आरोपित को गिरफ्तार करने गई थी। घायल पुलिसकर्मियों को सिविल अस्पताल में लेकर जाया गया था। जैसे ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची, आरोपित के किसी साथी ने पुलिस टीम को देख लिया और उसने 12 हथियारबंद साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर