PM Modi In Prayagraj: महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में संगम में लगाएंगे डुबकी; सीएम योगी भी साथ में मौजूद

महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे। अब वह स्नान के लिए संगम जाएंगे।
फिर कार से अरैल वीआइपी जेटी और वहां से निषादराज क्रूज से संगम जाएंगे, जहां त्रिवेणी में स्नान के बाद गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना करेंगे। फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now