पंजाब में ‘इमरजेंसी’ पर बवाल, कंगना रनौत बोलीं- चुनिंदा लोगों ने ये आग लगाई है

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर पंजाब में काफी विवाद हो रहा है. वहां कई जगहों पर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और फिल्म की रिलीज को रोका गया. अब इस मामले पर कंगना रनौत खुद सामने आई हैं और उन्होंने बयान दिया है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि एक पंजाब में उनकी फिल्म इमरजेंसी को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है.
कंगना ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “दोस्तों, मैं जी स्टूडियो, मणिकर्णिका फिल्म और इज माई ट्रिप के हर सदस्य की तरफ से आ लोगों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. आप लोगों ने हमारी फिल्म को इतना प्यार दिया, इतना सम्मान दिया. हमारे पास कोई शब्द ही नहीं है, उस आभार को व्यक्त करने के लिए. लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है.”
कंगना आगे कहती हैं, “इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती हैंऔर आज एक दिन है जब पंजाब में मेरी फिल्म को रिलीज तक नहीं होने दिया जा रहा है. ऐसे ही कुछ हमले लोगों पर कनाडा या ब्रिटेन में भी किए जा रहे हैं. कुछ छोटे-मोटे लोगों ने, कुछ चुनिंदा लोगों ने ये आग लगाई हुई है. इस आग में हम और आप जल रहे हैं. दोस्तों मेरी फिल्म, मेरे विचार और मेरा देश के प्रति क्या लगाव है वो इस फिल्म से प्रदर्शित होता है. आप ये फिल्म देखकर खुद फैसला कीजिए. क्या ये फिल्म हमें जोड़ती है या फिल्म हमें तोड़ती है?”
कंगना रनौत की इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. ये फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक कही जा रही है. फिल्म में इमरजेंसी के दौर पर खास फोकस किया गया है. फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभाने वाली कंगना ने ही इसका निर्देशन भी किया है. इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार अलग अलग रोल में दिखाई दिए हैं. फिल्म ने पहले वीकेंड पर करीब 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.