अब नहीं चलेगी तारीख पर तारीख…काशी में सीएम योगी की सख्त चेतावनी, तेजी से निपटाएं राजस्व से जुड़े मामले

0
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें। अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे इत्यादि के मामले तेजी से निपटाएं। अन्यथा अगली समीक्षा में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
राजस्व से जुड़े मामले ही गांव की अशांति के कारण बनते हैं। तारीख पर तारीख अब नहीं चलेगी, गरीब को न्याय मिले यही हमारा लक्ष्य हो।
अनावश्यक मामलों को लंबित न करें। मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को प्रतिदिन निपटाया जाए। विकास प्राधिकरण अनावश्यक किसी नक्शे मामले पेंडिंग न रखे। आइजीआरए
दो दिवसीय दौरे पर काशी आए मुख्यमंत्री शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्य व कानून-व्यवस्था की बैठक कर रहे थे। उन्होंने वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराने का संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए। परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुरुआत में तय गाइडलाइन अनुसार कार्य कराते हुए प्रगति, समय व गुणवत्ता सुनिश्चित करें। 

सीएम ने कहा, कि अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें व टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा, महाकुंभ से जुड़े श्रद्धालु बड़ी संख्या में वाराणसी आएंगे। उनकी संख्या को देखते हुए सभी कार्ययोजना 15 दिसंबर तक तैयार कर लें। कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा कराएं। समस्त संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाए। नगर निगम कुंभ के दृष्टिगत तैयारी करते हुए स्वच्छता व अन्य सुविधाओं पर ध्यान दे।
सीएम ने कहा, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों के चालकों का वेरिफिकेशन जरूर करा लें। धर्मस्थलों से माइक उतारने के साथ आवाज सीमित करते हुए अनावश्यक डीजे, माइक की आवाज को नियंत्रित करें ताकि किसी को अनावश्यक डिस्टर्ब नहीं होने पाए।
मुख्यमंत्री ने बाबा कालभैर व मंदिर में दर्शन पूजन किया। काशी विश्वनाथ धाम में पूजन-अभिषेक के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए गए 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया। कहा, काशी के प्रमुख चौराहों पर विश्वनाथ स्तोत्रम व शिव धुन बजने की व्यवस्था की जाए।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *