मां ने घोंटा 5 साल की मासूम का गला: BF से करना चाहती थी शादी, बोली- उसका परिवार बेटी को नहीं अपना रहा था
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक मां ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि बच्ची वजह से उसकी मां की दूसरी शादी नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते उसने अपनी बेटी को मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दीप चंद बंधु अस्पताल में एक बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था। उसके गले पर निशान थे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बच्ची की मां और उसके रिश्तेदारों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बच्ची की मां ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे काफी समय पहले छोड़ दिया था। इसके बाद वो इंस्टाग्राम पर राहुल नाम के युवक से मिली और उससे शादी करना चाहती थी। राहुल का परिवार बच्ची को अपनाने से इनकार कर रहा था और बच्ची के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसलिए उसने अपनी बेटी का गला दबा दिया।
जांच के दौरान पता चला कि बच्ची अपनी मां के साथ पहले हिमाचल में रहती थी और बाद में दिल्ली आई है। हिमाचल में रहने के दौरान रिश्तेदार ने बच्ची का यौन शोषण भी किया था। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची के साथ गंदी हरकर करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।