बम की धमकी से दहशत में 20 से ज्यादा विमान; सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

0

देश में एक बार फिर बम की धमकी की वजह से हड़कंप मच गया है। इस बार 20 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सभी संबंधित एयरलाइंस को तुरंत अलर्ट कर दिया गया है और विमानों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है। विमानन सूत्रों ने शुक्रवार(25 अक्टूबर) को जानकारी दी कि आज दोपहर 20 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

इससे एक दिन पहले एक ही में 80 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें एयर इंडिया की 20 उड़ान, इंडिगो के 20, विस्तारा के 20 और अकासा एयरलाइन की 25 उड़ाने शामिल थीं।

पिछले 12 दिनों में भारत की अलग-अलग एयरलइन्स कंपनियों की करीब 320 उड़ानों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक इन धमकियों में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसे देखते हुए कई धमकियों को “होक्स कॉल” माना जा रहा है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों से निपटने के लिए विधायी कदम उठाने की योजना बना रही है। इसमें बम धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालने का प्रावधान शामिल होगा। सरकार ने इसके साथ ही धमकी के लिए इस्तेमाल किए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉॅर्म्स को भी फटकार लगाई है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *