दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, कोहरे के चलते एक के बाद एक आपस में टकराई 6 गाड़िया
हापुड़ में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली बाबूगढ़ क्षेत्र में काली नदी पुल के पास कम विजिबिलिटी के कारण 6 वाहनों की टक्कर हो गई. यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक ईको कार ने अज्ञात वाहन से टकरा गई. इसके बाद लगातार 5 और वाहन आपस में टकरा गए, लेकिन उनमें सवार लोग बाल-बाल बच गए पुलिस ने बताया कि इस हादसे में केवल दो व्यक्ति घायल हुए हैं.
हादसे के तुरंत बाद थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके अलावा, हाईवे पर लगे जाम को हटाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now