लुधियाना-दिल्ली हाईवे जाम करने की चेतावनी: 10 सितंबर को चार गांवों को लोग देंगे धरना
लुधियाना के चार गांवों में विकास के नाम पर लग रही कैंसर फैलाने वाली बियोगैस फैक्ट्रियों को बंद करवाने के लिए किसानों समेत गांवों के लोग पिछले 5 महीनों से धरना दे रहे हैं। फैक्ट्रियों के मुद्दे को लेकर डीसी से लेकर विधायकों संग बैठकें हुई, लेकिन किसी ने सुनी नहीं और न ही आमजन को होने वाली परेशानी को समझा। इस वजह से अब मजबूरी में किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। यह बातें भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा जगरांव ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बसुवाल की अगुवाई में जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडका ने कही।
उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों के विरोध में चारों गांवों के लोगों समेत किसान 10 सितंबर को दिल्ली रोड पर चक्का जाम करेंगे। लुधियाना जिले में चार स्थानों अखाड़ा, भूंदड़ी, घुंघराली राजपूत, मुशकाबाद आदि में दिन-रात चल रहे प्रदर्शन को लेकर डीसी लुधियाना और विधायकों समेत पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के साथ बैठकें हो चुकी हैं। छह महीनों की बहस के बावजूद पंजाब सरकार इस मुद्दे को सुलझाने से टाल मटोल कर रही है। गांव की ग्राम सभा, पंचायत या लोगों को सूचित किए बिना लगाए जा रहे प्लांट लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। इन फैक्ट्रियों की वजह से हवा, पानी और भूमि प्रदूषित हो रही है। फैक्ट्रियों की वजह से कैंसर और अन्य बीमारियों फैल रही हैं। इसको लेकर गांवों के लोग इन प्लांट को लगाने की अनुमति नहीं देंगे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now