आज सदन में पेश होगा पंचायती राज संशोधन बिल, विपक्ष मांग सकता है मोहलत
पंजाब विधानसभा मानसून सत्र: पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। आज विधानसभा में 4 प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे जाएंगे. इनमें पंजाब पंचायती राज संशोधन विधेयक 2024, पंजाब अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विधेयक 2024, पंजाब कृषि उपज बाजार संशोधन विधेयक 2024 और पंजाब माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 शामिल हैं।
वहीं, विधानसभा में विपक्षी दल भी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे, जिससे हंगामा होने की आशंका है. विपक्षी दल सदन का कार्यकाल बढ़ाने की भी मांग कर सकते हैं. विपक्ष पहले दिन से ही कह रहा है कि सदन का समय बहुत कम है. समय की कमी के कारण सभी विधायकों को अपनी बात कहने का समय नहीं मिल सका.
सत्र स्थगित कर दिया जाएगा
आज मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. इस सत्र में पंजाब की कानून व्यवस्था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुद्दा सुर्खियों में रहा. इसके साथ ही कई अहम मुद्दे विधानसभा में उठाए गए हैं.
पंजाब अपार्टमेंट और संपत्ति विनियमन (संशोधन) अधिनियम-2024 विधेयक कल पंजाब विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस विधेयक के लागू होने के बाद भूखंडों की रजिस्ट्री के लिए एनओसी की शर्त खत्म कर दी गई है. पंजाब के आम लोगों के लिए यह बड़ी राहत है कि प्री-अवार्ड अमेंडमेंट बिल विधानसभा में पेश किया गया. मंत्री चेतन सिंह जोडे जारा ने बिल के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जंगी जागीर पुरस्कार 1948 संशोधन विधेयक प्रस्तावित किया गया है. इसमें हर माह दी जाने वाली राशि दस हजार से बढ़ाकर बीस हजार कर दी गई। इसके बाद बिल पास हो गया.