
लोकहित सेवा समिति द्वारा लिवासा मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल मोहाली, वेलकेयर पाथ लैब ढकोली तथा सुषमा क्रेसेंट रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में विशाल हैल्थ चैकअप कैंप तथा आयुष्मा, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड बनाने के कैंप का सफल आयोजन किया.
समिति की प्रवक्ता डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया है कि इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने बैसाखी पर्व को किसानों की समृद्धि तथा खालसा पंथ की स्थापना का जिक्र करते हुये आज के दिन को ऐतिहासिक त्यौहार बताया. कैंप के दौरान जनरल मेडिसिन डॉक्टर गुरप्रीत सिंह, आँखों के विशेषज्ञ वासन तथा दाँतों के विशेषज्ञ डा.राहुल तथा ऑडीयोलॉजीस्ट जेसमिन द्वारा 130 से अधिक रोगियों की जांच के अलावा गुरनाम सिंह की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, पीलिया रोग की जांच तथा आँखों के मुफ्त टैस्ट किये गये. समिति की विशेष कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर सैनी तथा मीनाक्षी शर्मा ने नये वोटर का रजिस्ट्रेशन तथा पुराने वोटर कार्ड में संशोधन की जिम्मेवारी निभाई. बैसाखी समर्पित इस कैंप में 83 महिलाओं एवं पुरुषों ने आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाया. इनमें 9 आयुष्मान कार्ड, 34 आभा कार्ड, 3 ई – श्रम कार्ड तथा 40 वोटर कार्ड बनाया जाना शामिल हैँ. कैंप को कामयाब बनाने में विनोद झाम्ब, सुषमा क्रेसेंट सोसायटी की प्रधान शिवानी भल्ला, मैनेजर कुलदीप सिंह, मधु कपूर, भावना चौधरी, बलवीर राजपूत, सतीश भारद्वाज, हिमांशु शर्मा, ऋचा गुप्ता, अर्चित, हरप्रीत कौर सैनी, मीनाक्षी शर्मा, जे. आर शर्मा, अनुज अग्रवाल,
गुरनाम सिंह, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.