नारनौल में होटल मालिक का अपहरण: बेरहमी से मारपीट करने के बाद जबरन कार में ले गए आरोपी, एक गिरफ्तार
महेंद्रगढ़ के नारनौल से होटल मालिक के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में सामने आया है कि पहले आरोपी युवक को डंडे से बेरहमी से पीटते हैं। उसके बाद युवक को जबरन कार में बिठाकर मौके से फरार हो जाते हैं। युवक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक होटल मालिक की पहचान अनिल कुमार के रुप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में अनिल के भाई सुनिल ने बताया कि उनका अटेली बाइपास के पास एसआर रिजॉर्ट नाम से होटल है। रात करीब 11:30 बजे उसे फोन पर सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की है। जिसके बाद आरोपियों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया।
सुनील ने बताया कि उसके भाई की कार भी आरोपी अपने साथ ले गए। सुनील को घटना के बारे में पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गया। आसपास लगे सीसीटीवी को भी चेक किया गया। जिसके बाद सुनील को पता लगा कि जितेंद्र और बृजेश नाम के व्यक्ति ने 7 लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि घटना को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर ली है। पुलिस का कहना है कि होटल मालिक को आरपियों के चंगुल से छुड़वा लिया गया है। होटल मालिक घायल अवस्था में पुलिस को मिला है।
उसके पैर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने होटल मालिक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।