कैंसर के बाद अब एक और गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हिना खान, पांच कीमोथेरेपी के बाद खाना भी हुआ दूभर
टीवी इंडस्ट्री की नामी शख्सियत हिना खान इन दिनों मुश्किल परिस्थितियों से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसका उपचार भी उन्होंने शुरू कर दिया है। वो लगातार कीमोथेरेपी सेशन्स ले रही थीं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा दिए थे। इलाज प्रक्रिया के बीच वो लगातार हेल्थ अपडेट साझा करती रहती हैं। उन्होंने पांच कीमो सेशन पूरे होने की अपडेट दी थी और साथ ही बताया था कि उनके सामने कई नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं। साथ ही वो बेहतर इलाज के लिए अमेरिका चली गई हैं। अब एक्ट्रेस ने नई अपडेट साझा की हैं। एक्ट्रेस हिना खान ने हाल में ही सोशल मीडिया पर बताया कि एक ओर वो ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें एक और बीमारी हो गई है, जिसका नाम म्यूकोसाइटिस है। गुरुवार शाम को इंस्टाग्राम पर हिना ने अपनी बीमारी के बारे में बताया और अपने फैंस उपयोगी उपाय पूछे।
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस है। हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। अगर आप में से कोई इससे गुजरा है या कोई उपयोगी उपाय जानता है। कृपया सुझाव दें (हाथ जोड़ने वाली इमोजी)। जब आप खा नहीं पाते हैं तो यह वाकई मुश्किल होता है। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी।’ उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘कृपया सुझाव दें (हाथ जोड़ने वाली इमोजी)। दुआ (प्रार्थना करने वाली इमोजी)।’ उनके कई प्रशंसकों और फॉलोअर्स ने उपाय भी सुझाए हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ। आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना।’ एक व्यक्ति ने कहा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ। आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’ एक ने कमेंट में लिखा, ‘इलाज करवाओ, एक बुरी सलाह से हालात बिगड़ सकते हैं।’
बता दें, म्यूकोसाइटिस, कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली एक गंभीर समस्या है, जिसमें मुंह के अंदर सूजन, छाले आदि हो जाते हैं और इसके चलते मरीज को खाने-पीने में काफी तकलीफ होती है। ऐसे में डॉक्टर सॉलिड चीजें खाने से रोकते हैं और तरल पदार्थ ही लेने की सलाह देते हैं।
बता दें, इस बीच हिना खान जिंदगी में काफी बिखराव महसूस कर रही हैं। वो लगातार हार्ट ब्रेक वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। हिना खान ने हाल में ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर कभी शादी न करने का सुझाव देने वाला वीडियो भी साझा किया है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय हताश दिल थोड़ा और सब्र रखो।’ इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में हिना खान ने लिखा, ‘ये सच है कि जब आप किसी पर बेहिसाब प्यार लुटाएं तो वो बोर हो जाता है।’ इस तरह के कई पोस्ट एक्ट्रेस लगातार पोस्ट कर रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शायद उनकी लव लाइफ में भी कुछ गड़बड़ है।