जुलाना बना राजनीति का अखाड़ा, विनेश फोगाट के सामने रेसलिंग खिलाड़ी, दिलचस्प हुआ विधानसभा चुनाव
हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व पहलवान विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने रेसलिंग खिलाड़ी को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। लिस्ट में जुलाना से WWE रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल का भी नाम शामिल है। कविता दलाल जुलाना के माली गांव की रहने वाली हैं और WWE मे रिंग नाम कविता देवी के नाम से जानी जाती है।
रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल आम आदमी पार्टी के टिकट पर जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट के सामने चुनाव लड़ेंगी। कविता के मैदान में उतरने से अब जुलाना विधानसभा में खिलाड़ियों का राजनीतिक दंगल होगा। दो खिलाड़ियों के मैदान में उतरने से मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। देखना होगा कि कविता विनेश को कितना टक्कर दे पाती हैं।