निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किया तो होगी कारवाई

निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किया तो होगी कारवाई
मोहाली। सीनियर डिप्टी मेयर व कार्यवाहक मेयर अमरीक सिंह सोमल ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों को साथ लेकर सेक्टर 71 और शाहीमाजरा स्थित आरएमसी प्वाइंटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सफाई एवं कचरा प्रबंधन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सभी आर.एम.सी. पॉइंट्स से एकत्रित कचरा तुरंत जगतपुरा स्थित कम्प्रेशन प्लांट में स्थानांतरित किया जाए, ताकि शहर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान सेक्टर 71 के आरएमसी प्वाइंट पर सड़क तक फैला कूड़ा भी उठवाया और जगह को साफ करवाया। साथ ही कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि सफाई के मामले में कुताही बिलकुल बर्दाशत नहीं की जाएगी।
शाहीमाजरा के आरएमसी प्वाइंट पर सोमल द्वारा सफाई को लेकर स्थानीय लोगों की चिंताओं को भी सांझा किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि नगर निगम सफाई सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। दौरे के बाद शहर की ए व बी रोड की सफाई को लेकर भी उनके द्वारा सफाई ठेकेदार के साथ मीटिंग की गई। जिसमें आने वाले पांच दिनों के अंदर ठेकेदार का शहर की सफाई का काम उचित तरीके से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यदि निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।