“मैं आग हूं, फैल गया तो भाग भी नहीं पाएगा”, अनिल विज ने विधानसभा में दे डाली भूपेंद्र हुड्डा को वॉर्निंग

0

हरियाणा विधानसभा में आज परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज उस वक्त हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए जब उन्होंने हरियाणा सीएम को भाषण के बीच रोकने की कोशिश की.

भूपेंद्र हुड्डा पर भड़के अनिल विज : दरअसल आज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही थी. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बजट को लेकर उठाए गए विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे. सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना भी साधा. सीएम ने कहा कि “आईना जब भी उठाया करो, पहले खुद को देखा करो, फिर दिखाया करो.” उन्होंने कहा कि जिनका कोई आधार नहीं, वे बजट को निराधार बता रहे हैं. सीएम के भाषण के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोलने लग गए तो मंत्री अनिल विज भड़क गए और अपनी सीट से उठकर कहा कि ” मुझसे मत खेल, मैं आग हूं, मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा’’.

“विज बोलेंगे तो कानों में उंगलियां डाल लेंगे” : आपको बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को अनिल विज और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच विधानसभा में जमकर नोंक-झोंक हुई थी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर तंज किया था. विधानसभा में विधेयक पारित हो रहे थे, तभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा खड़े हुए और एक विधेयक का जिक्र करते हुए अनिल विज से कहा कि “आप इसे नहीं समझेंगे.” इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “तेरे जैसे नहीं समझ सकते. समझ तो मुझे सब आ गया. लेकिन मैं गाने के माध्यम से जवाब देना चाहता हूं.” इसके बाद अनिल विज ने गाना गाया, “हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में, सब पता मैंने, सब जानू मैं” ये सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. इसके बाद हुड्डा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “जब अनिल विज बोलेंगे तो हम अपने कानों में उंगलियां डाल लेंगे.”

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *