Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन? कुमारी सैलजा बोलीं, ‘कुछ लोग होंगे, उसमें…’

0

हरियाणा में कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस सवाल के जवाब में सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हाईकमान सैलजा को इग्नोर नहीं कर सकता. न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा कि चीफ मिनिस्टर कांग्रेस कभी डेक्लेयर नहीं करती. हाईकमान को ही निर्णय लेना है. सीएम की रेस में कुछ लोग होंगे और उसमें सैलजा का नाम जरूर होगा.

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, इसका फैसला विधानसभा चुनाव के बाद होगा. पार्टी इस बात को साफ कर चुकी है. सैलजा पहले भी ये कहती रही हैं कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हाईकमान का आखिरी फैसला सर्वमान्य होगा. वो फैसला करेंगे कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है? सैलजा ये भी दावा करती रही हैं कि इस बार कांग्रेस की हवा है और प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है.

हरियाणा में हाल में कुमारी सैलजा की कांग्रेस नेतृत्व से नाराजगी की अटकलें लगाई गई थीं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके कथित मतभेदों को लेकर भी सुर्खियां बनती रही हैं. कुछ दिन पहले जब उनसे पूछा गया था कि बीजेपी ये दावा करती है कि कुमारी सैलजा की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी है. इस सवाल पर उन्होंने कहा था, ”बीजेपी को पहले अपना घर संभालना चाहिए. जहां तक कांग्रेस की बात है, वो हमारी अंदरुनी बात है.”

अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक रैली के मंच पर कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक साथ लाया था और ये जताने की कोशिश की गई कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है और सभी मिलकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं, एक सीट अपने सहयोगी सीपीआई (एम) को दी है.

गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं, सभी सीटों के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *