हरियाणा चुनाव: कांग्रेस सीईसी की तीसरी बैठक आज, 24 सीटों पर होगी चर्चा

0

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर बहस चल रही है. केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दो बैठकें हो चुकी हैं. अब तीसरी बैठक आज (शुक्रवार) होगी. 66 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं. शुक्रवार को 24 सीटों पर चर्चा होगी. ये मुलाकात बता रही है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसे कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के सियासी दांव पर हुड्डा खेमे का बड़ा जवाबी हमला माना जा रहा है.

नाराजगी के बाद शीघ्र बैठक बुलाई गई

सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को उपसमिति के समक्ष हुई बैठक में हुडा ग्रुप के विरोधी सुरजेवाला, शैलजा और अजय यादव ने तीखे शब्दों में कहा कि प्रभारी एकतरफा फैसले ले रहे हैं. इस ग्रुप ने राहुल गांधी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है. बताया जा रहा है कि सुरजेवाला और शैलजा की नाराजगी के बाद सीईसी की तीसरी बैठक बुलाई गई है. पहले तय हुआ था कि दो बैठकों के बाद अगली बैठक नहीं बुलाई जाएगी.

राहुल गांधी को शुक्रवार रात अमेरिका जाना था. बताया जा रहा है कि सुरजेवाला और शैलजा दोनों ने कहा कि न तो सीईसी और न ही स्क्रीनिंग कमेटी उनकी बातें सुन रही है. दोनों नेताओं (सुरजेवाला और शैलजा) की ओर से यह भी कहा गया है कि सीईसी की दो बैठकों के बाद बनी उपसमिति में भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है.

 

प्रदेश के प्रभारी सिर्फ एक ही पार्टी यानी हुड्डा खेमे की बात सुन रहे हैं। इससे पहले आधिकारिक तौर पर कहा गया था कि सीईसी की दो बैठकों के बाद 66 नाम तय किये गये हैं. मधुसूदन मिश्री की अध्यक्षता वाली उपसमिति बाकी 24 सीटों पर चर्चा करेगी. सभी नेताओं की राय लेने के बाद वेणुगोपाल, खड़गे और राहुल के निर्देश पर आगे का फैसला लिया जाएगा.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *