Haryana Polls: हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट, रोहतक से बिजेंदर हुड्डा को दिया टिकट

0

कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AAP ने आज उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई पहली लिस्ट में कुल  20 उम्मीदवारों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी ने रोहतक से बिजेंदर हुड्डा को अपना उम्मीदवार उतारा है। बता दें कि हरियाणा में आप व कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव साथ लड़ने के फिराक में है। पर किसी न किसी कारणवश इसमें अड़ंगा पड़ रहा है।

आप ने पहली लिस्ट में गुरपाल सिंह को नारायणगढ़ से उतारा है। भिवानी से इंदु शर्मा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, मेहम से विकास नेहरा, रनिया से हैप्पी रनिया, ऊंचा कलां से पवन फौजी असंध से अमनदीप जुंदैला, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, कलायट से अनुराग दंधा, समलखा से बिट्टू पहलवान, डबवाली से कुलदीप गदराना, बदली से रनबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया को टिकट दिया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *