Farmers Protest: पंजाब के किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ा, हरियाणा पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, हर तरफ धुआं ही धुआं

0

 पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने के लिए पहला कदम उठा लिया है। अंबाला के बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट कहा है कि अगर किसानों ने दिल्ली में आने की इजाजत नहीं ली है, तो उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा। उधर, किसान लगातार दिल्ली की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यहां जानिये तमाम अपडेट्स…

हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिया है। उधर, किसान भी आंसू गैस से बचने के लिए पूरी तैयारी करके आए हैं। मौके पर अफरातफरी का माहौल है।

किसानों की ओर से पहले जत्थे में 101 किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। किसान जहां दिल्ली जाने की मांग पर अड़े हैं, वहीं पुलिस की ओर से समझाया जा रहा है कि लिखित आदेश के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा सकती है। उधर, कुछ किसान बैरिकेडिंग तोड़ते दिखाई दिए हैं।

पिछले किसान आंदोलन से सबक लेते हुए आपातकालीन सेवाओं को एक्टिव कर रखा है। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस इत्यादि तैनात की गई हैं। मुनादी कर किसानों को कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दिल्ली कूच से ऐन पहले फिर से दोहराया कि हम जबरदस्ती दिल्ली नहीं जाना चाहते हैं। हम पैदल दिल्ली जा रहे हैं। अगर हरियाणा सरकार हमें गिरफ्तार करना चाहती है, तो कर सकती है। उन्होंने कहा कि हम निहत्थे ही दिल्ली जा रहे हैं। हमने पहले भी बातचीत का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन किसी ने नहीं सुना। अगर अभी भी बातचीत का प्रस्ताव आता है, तो हम तैयार हैं।

जींद जिला के नरवाना के SDM दलजीत सिंह को खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सफीदों के एसडीएम को नरवाना नहर पुल इलाके में और जुलाना SDM को उचाना नहर पुल पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर लगाया गया है। इन इलाकों में धारा 163 लागू की गई है। जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शराब की दुकानें भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।

किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इसमें डांग देहरी, लोहगढ़, डाडियाना, मनकपुर, काकड़ू, सुल्तानपुर, देवी नगर, कालू माजरा गांव आदि शामिल हैं।

किसान आंदोलन पर बोले अनिल विज 

किसानों के इस आंदोलन को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं। क्या उन्होंने इसके लिए अनुमति ली है। बिना अनुमति के उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।

अंबाला जिले और खनौरी बॉर्डर पर  BNS की धारा 163, जो (पहले धारा 144) लगा दी गई है। इसके अनुसार एक जगह पर पांच लोग खड़े नहीं होते। अगर पांच लोग या उससे ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठे होते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली कूच को लेकर जत्थे की अगुआई करने वाले किसान नेता सुरिंदर सिंह चताला का कहना है कि वो सुरजीत सिंह और सतनाम सिंह पन्नू के साथ शांतिपूर्वक जत्थे को आगे बढ़ाएंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर